
Jamshedpur : पतंजलि योग परिवार समूह की ओर से रविवार से मानगो गांधी घाट में 25 दिवसीय सहायक योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ. पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. सौ घंटे का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद योग्य अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र के अलावा पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में लगनेवाले निःशुल्क योग शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जाएगा.
वहीं यदि कोई अभ्यर्थी इस क्षेत्र में रोजगार करने की इक्षा रखते हैं तो उन्हें आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा रोगों के लक्षण और उपचार का प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा. इस प्रशिक्षण शिविर में करीब 30 लोग प्रशिक्षण ले रहे हैं 100 घंटे तक इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण लेने के बाद हरिद्वार में प्रशिक्षण लेने का मौका मिलेगा उसके बाद ही उन्हें प्रमाण पत्र दिया जाएगा और प्लेसमेंट का मौका भी दिया जाएगा.
ये भी पढ़े : Kolhan Intoxicated : नशे की जद में कोल्हान, सप्लाई चेन को तोड़ पाने में पुलिस नाकाम

