
24 Pargana (W.B): पश्चिम बंगाल में चुनावी नतीजों के बाद हिंसा का दौर जारी है. परिणाम आने के महज चार दिनों के अंदर एक और भाजपा कार्यकर्ता की हत्या की खबर है. घटना 24 परगना के काकीनारा की है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस वारदात को अंजाम देने का आरोप पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर लगाया है.
इसे भी पढ़ेंःगुरुग्राम में टोपी के नाम पर मुस्लिम युवक की पिटायी, छत्तीसगढ़ में गोकशी को लेकर मारपीट


गौरतलब है कि इससे पहले 24 मई को टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कार्यकर्ता की हत्या हुई थी. नादिया में ये घटना हुई थी. वहीं, जलपाईगुड़ी में भी टीएमसी और बीजेपी समर्थकों की भिड़ंत की सूचना है.


बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
बताया जा रहा है कि 24 परगना जिले में जिस बीजेपी कार्यकर्ता चंदन शॉ की हत्या हुई, वोमहज 25 साल का था. इधर हत्या के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने हत्या का आरोप टीएमसी नेताओं पर लगाया. और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तार की मांग की है.
इसे भी पढ़ेंःअंधविश्वास का अंधेरा : नौ पुरुषों का सिर मुड़ा, महिलाओं के काटे नाखुन, परामर्श केंद्र से न्याय की गुहार
BJP में आने का खमियाजा
उल्लेखनीय कि पूरे चुनाव के दौरान भी पश्चिम बंगाल में हिंसा की खबरें सामने आती रही थीं. वहीं चुनाव के बाद भी कई बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर में घुसकर मारपीट की खबर मिली थी.
वहीं 24 मई को भी नादिया के चकदाह इलाके में टीएमसी छोड़कर बीजेपी के एक कार्यकर्ता संतु घोष की हत्या हुई थी.
वहीं शनिवार को टीएमसी के करीब 200 कार्यकर्ता भी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गये हैं.
इसे भी पढ़ेंःबेहाल है राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल रिम्स, अब तो आईसीयू को भी खुद ऑक्सीजन की जरूरत