
Ranchi : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किये गये आम बजट पर हेमंत सोरेन ने कड़ी प्रतिक्रिया है. उन्होंने कहा कि इस बजट को देखने से साफ लगता है कि आत्मनिर्भर भारत अब आत्म बेचो भारत सा हो गया है.
वित्तीय वर्ष 2021-22 के लाए बजट के सवालों पर दुमका पहुंचे हेमंत सोरेन ने मीडियकर्मियों को यह बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बजट में नौकरी पेशावालों की तो कोई व्यवस्था नहीं की गयी है.
ऊपर से पेट्रोल-डीजल में भी सेस बढ़ोतरी की गयी है. करीब 4 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. गरीबों के लिए हितार्थ मनरेगा योजना में तो कुछ बदलाव नहीं है.
उन्होंने कहा कि यह आत्म-बिक्री बजट है. इसमें केवल निजीकरण को केंद्रित किया गया है. केंद्र की मोदी सरकार देश की सारी संपत्तियों को बेचने पर तुली है. बैंक से लेकर बंदरगाह तक बिक रहा है, एयरपोर्ट-रेलवे बिक रहा है.
रोज़गार के अवसर बढ़ाने को लेकर इस बजट में कुछ नहीं किया गया है. वहीं बीमार व बंद इकाइयों के लिए कुछ भी बजट में प्रावधान नहीं है.