
London : भारत की अर्थव्यवस्था 2018 में डालर के संदर्भ में ब्रिटेन और फ्रांस को पीछे छोड़ देगी. साथ ही 2032 में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी. सेंटर फार एकोनामिक्स एंड बिजनेस रिसर्च के विश्व आर्थिक लीग टेबल (डब्ल्यूईएलटी) में आज गुरुवार को यह कहा. रिसर्च द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार यह पहला मौका होगा जब भारतीय अर्थव्यवस्था डालर के संदर्भ में ब्रिटेन और फ्रांस को पीछे छोड़ेगी. विश्व आर्थिक लीग टेबल ने 2032 तक के लिये 192 देशों के लिये यह अनुमान जताया है. इसके अनुसार 2018 की पांच बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश अमेरिका, चीन, जापान, जर्मनी व भारत होंगे.
इसे भी पढ़ें- बिल्डर के विज्ञापन में झारखंड सरकार का लोगो, पीएम-सीएम की फोटो भी
क्या है रिपोर्ट में
रिपोर्ट में यह कहा गया है कि इतिहास देखने पर पता चलता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक समय पश्चिमी देशों से बड़ी रही है. वर्ष 1906 में ब्रिटिश अर्थव्यवस्था ने भारतीय अर्थव्यवस्था को पीछे छोड़ा जबकि फ्रांस की अर्थव्यवस्था 1951 तक भारतीय अर्थव्यवस्था से छोटी थी. इसमें कहा गया है कि भारत 2032 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी. रिपोर्ट के मुताबिक 2030 तक दुनिया की चार शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में तीन एशियाई देश चीन, भारत और जापान होंगे. वहीं चीन के बारे में कहा गया है कि यह 2030 में अमेरिकी अर्थव्यवस्था को पीछे छोड़ देगा.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.