
Zurich : दुनियाभर में प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं से होने वाला आर्थिक नुकसान 2017 में 63% बढ़कर 306 अरब डॉलर हो गया. पुनर्बीमा कंपनी स्विस री ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है.
कंपनी ने कहा कि इसमें सबसे ज्यादा नुकसान अमेरिका में हुआ है क्योंकि इस साल वहां हार्वे, इरमा और मारिया जैसे बड़े समुद्री तूफान आए और वर्ष 2005 के बाद अमेरिका के लिए यह दूसरा सबसे महंगा समुद्री तूफान वाला साल रहा है. जहां आपदाओं से आर्थिक नुकसान बढ़ा है वहीं लोगों की मौत की संख्या के मामले में यह स्थिर रही है. वैश्विक आधार पर 2017 में आपदाओं में कुल 11,000 लोगों की मौत हुई या लापता हो गए. यह 2016 के बराबर ही है.


न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.



