
Ranchi. पुलिसकर्मियों के वेतन से होनी वाली मासिक कटौती में 20 प्रतिशत का बढ़ोतरी किया गया है. बता दें कि बीते 27 मई को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी की अध्यक्षता में झारखंड पुलिस सहायता एवं कल्याण कोष की बैठक हुई थी. जिसमें केंद्रीय प्रबंध समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया था कि झारखंड पुलिस के विभिन्न कोषो में सदस्यों द्वारा देय मासिक अंशदान के मध्य में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाती है. सिपाही, हवलदार, एएसआई दरोगा, इंस्पेक्टर, प्रोन्नत होकर डीएसपी से प्रोन्नत एएसपी तक के मद में मासिक कटौती की राशि में बढ़ोतरी होगी
पुलिस मुख्यालय ने दी स्वीकृति
पुलिस कल्याण कोष, शिक्षा कोष और परोपकारी कोष में पुलिसकर्मियों के वेतन से होनी वाली मासिक कटौती में 20 प्रतिशत का बढ़ोतरी किया जाएगा. इस आदेश पर पुलिस मुख्यालय ने अब स्वीकृति दे दी है. पुलिस मुख्यालय ने पुलिसकर्मियों के वेतन से इन मदों में होने वाली कटौती में इजाफा करने का निर्देश डीआईजी कार्मिक के द्वारा सभी जिलों के एसपी और सभी वाहिनी के एसपी को भेज दिया गया है.
Thanks so much for the blog post.
I am regular visitor, how are you everybody? This article posted at this web site is in fact pleasant.
I learn something new and challenging on blogs I stumbleupon everyday.
Thank you ever so for you article post.
Like!! Really appreciate you sharing this blog post.Really thank you! Keep writing.