
Simdega: नहाने के क्रम में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है. मामला सिमडेगा थाना क्षेत्र के सेवई गांव की है. मृतक 9 वर्षीय आर्यन टोप्पो और 8 वर्षीय रोहन नायक गांव के बगल में स्थित कोतरी नदी में नहाने गए थे. इसी दौरान दोनों बच्चे गहरे पानी मे चल गए. दोनों बच्चों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से नदी से बाहर निकाल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें: दुमका में पेट्रोल डाल कर प्रेमी ने प्रेमिका को जलाने की कोशिश की,गंभीर स्थिति में रांची रेफर