
Ranchi : झारखंड के 2.26 लाख ऐसे कार्डधारक हैं जिनका नाम दूसरे राज्य के राशन कार्ड में भी दर्ज है. उसका लाभ भी ले रहे हैं. मतलब दो राज्यों से अनाज का उठाव किया जा रहा है. विभाग ने ऐसे 2,26,291 कार्डधारकों को चिह्नित किया है. इनमें बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा सहित अन्य जिलों में भी कार्ड बनाने का मामला सामने आया है. अब ऐसे लोगों का राज्यभर में वेरिफिकेशन कराने की तैयारी चल रही है. रांची में भी जिला आपूर्ति कार्यालय की ओर से डुप्लीकेट यूआईडी वाले लाभुकों का फिजिकल वैरिफिकेशन जुलाई माह के पहले सप्ताह से शुरू करेगा.
क्यों कराया जा रहा फिजिकल वैरिफिकेशन
फिजिकल वेरिफिकेशन के माध्यम से यह पता चलेगा कि जिस लाभुक का यूआईडी दो राज्यों के राशन कार्ड में दर्ज है वो कहां रहते हैं. कहीं ऐसा तो नहीं कि उक्त लाभुक के यूआईडी का गलत इस्तेमाल कर राशन का उठाव कोई अन्य व्यक्ति तो नहीं कर रहे हैं. ऐसे तमाम पहलुओं की जांच की जाएगी.


एक जगह से हटेगा नाम




फिजिकल वैरिफिकेशन के बाद डुप्लीकेट यूआईडी वाले लाभुक का नाम राशन कार्ड से हटाया जाएगा. दोनों जगह में से एक जगह से नाम हटेगा. इससे खासकर उन लोगों को लाभ होगा जो वाकई गरीब हैं. मगर लाल व पीला कार्ड का कोटा फुल हो जाने के कारण उनका कार्ड नहीं बन पा रहा है. मतलब जितने डुप्लीकेट यूआईडी वाले लाभुकों का नाम राशन कार्ड से हटेगा उतने ही अन्य जरूरतमंदों का नाम से कार्ड बनाया जा सकेगा या कार्ड में नाम जोड़ा जा सकेगा.
सबसे अधिक पूर्वी सिंहभूम में है डुप्लीकेट यूआईडी वाले लाभुक
झारखंड में सबसे अधिक डुप्लीकेट यूआईडी वाले लाभुक ईस्ट सिंहभूम में चिह्नित हुए हैं. यहां के ऐसे लाभुकों की संख्या 32821 है. दूसरे नंबर पर धनबाद जिला है. यहां 26447 लाभुकों को विभाग की ओर चिह्नित किया गया है. रांची में डुप्लीकेट यूआईडी वाले लाभुकों की संख्या 23607 है. यह राज्य में तीसरे नंबर पर है.
इसे भई पढ़ें: नामकुम थानेदार पर अपराधी को संरक्षण देने का आरोप, आईजी से शिकायत
किस जिले में कितने लाभुक चिह्नित
बोकारो : 17199
चतरा : 7466
कोडरमा : 4974
लातेहार : 2199
देवघर : 8203
लोहरदगा : 1570
धनबाद : 26447
दुमका : 4227
पाकुड़ : 1570
पलामू : 14966
गढ़वा : 11170
गिरिडीह : 9471
वेस्ट सिंहभूम : 8138
ईस्ट सिंहभूम : 32821
गोड्डा : 13207
रामगढ़ : 3492
गुमला : 2973
रांची : 23607
साहिबगंज : 7466
हजारीबाग : 8326
सरायकेला : 7202
जामताड़ा : 2467
सिमडेगा : 4821
खूंटी : 1073