
Chaibasa : दक्षिण पूर्व रेलवे केंद्रीय अस्पताल को दो अत्याधुनिक एंबुलेस की सौगात मिली है. मंगवार को महाप्रबंधक अर्चना जोशी ने दपू रेलवे केंद्रीय अस्पताल, गार्डनरीच में हरी झंडी दिखा कर दो अत्याधुनिक एंबुलेंस का उद्घाटन किया. इस मौके पर अपर महाप्रबंधक अतुल्य सिन्हा, प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ मिहिर चौधरी, चिकित्सा निदेशक डॉ अश्विनी कुमार मल्होत्रा, इंडियन रेलवे फाइनांस कॉरपोरेशन के अध्यक्ष सह प्रबंधक निदेशक अमिताभ बनर्जी तथा महाप्रबंधक (वित्त) अजय स्वामी के साथ अन्य वरिष्ठ चिकित्सक तथा रेलवे अधिकारी मौजूद थे.
अत्याधुनिक जीवन सहायक उपकरणों से सुसज्जित हैं एंबुलेंस
यह एंबुलेंस कई तरह के अत्याधुनिक जीवन सहायक उपकरणों से सुसज्जित हैं. इनमें हाइड्रोलिक स्ट्रेचर, फोल्डिंग व्हील चेयर, ट्रांसपोर्ट वेंटीलेटर, मल्टीपैरा मोनिटर, ऑटोमेटिक सिरिंज पंप डेफिब्रिलेटर, हाई फ्लो ऑक्सीजन डिलीवरी सिस्टम तथा अन्य जीवन सहायक मशीनों की व्यवस्था है. प्रत्येक जीवन सहायक वैन की कीमत 36 लाख रुपये है. इस परियोजना के लिए इंडियन रेलवे फाइनांस कॉरपोरेशन ने सीएसआर के रूप में आर्थिक सहायता दी है. दक्षिण पूर्व रेलवे के एंबुलेंस के काफिले में पहली बार इस तरह की वैन को शामिल किया गया है. ये एंबुलेंस गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए आपातकालीन परिस्थिति में काफी लाभदायक साबित होंगी.
इसे भी पढ़ें – खास खबर : जमशेदपुर में बढ़ रहा BROWN SUGAR का काला धंधा, पुलिस भी है सतर्क, 31 दिन में 17 ड्रग पैडलर पकड़ाये