
Chaibasa : हाटगम्हरिया प्रखंड अंतर्गत दिकूबलकांड की जन वितरण प्रणाली की दुकानदारों सीता यादव, सहेली महिला मंडल तथा तारणी महिला मंडल द्वारा लाभुकों को जनवरी माह का राशन बिना वितरण किये कार्डधारियों के कार्ड में इंट्री कर दी गयी थी. इसकी शिकायत पर हाटगम्हरिया के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जांच के लिए आये थे, लेकिन उन्होंने पीड़ित लाभुकों का बयान नहीं लिया और वापस लौट गये. इससे स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. राशन कार्डधारियों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि बीएसओ को पीड़ितों का बयान लेना चाहिए था. ऐसा नहीं कर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी डीलरों द्वारा जनवरी माह के राशन की कालाबाजारी पर पर्दा डालने का काम कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बैठक कर एक स्वर में निर्णय लिया है कि वे जनवितरण दुकानदारों द्वारा की जा रही राशन के खाद्यान्न की लूट के विरोध में 17 फरवरी को प्रखंड कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठेंगे. बैठक में राजेंद्र बेहरा, मुनिया दोराई, इंद्रजीत बारीक, भीमसेन बारीक, रोहितो नायक, हेमानंद बारीक, चंद्र मोहन यादव, युधिष्ठिर प्रधान, लोदरो नायक, अकई नायक, राजेश नायक आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – Jac Matric-Inter Exam 2022 : होम सेंटर पर परीक्षा लेने की अटकलों के बीच पूर्वी सिंहभूम में बनाये गये 74 सेंटर