
Jamshedpur : राज्य में गंभीर विद्युत संकट के आसार हैं. राज्य सरकार की एकमात्र विद्युत उत्पादक कंपनी तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड को सीसीएल ने कोयला सप्लाई बंद कर दी है. टीवीएनएल के सूत्रों ने बताया कि कोयले का भुगतान नहीं होने के कारण सीसीएल से कोयला नहीं भेजा जा रहा है. तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशनटीवीएनएल के पास आज रात तक भी बिजली उत्पादन लायक कोयला नहीं बचा है. ऐसी आशंका है कि किसी भी क्षण टीवीएनएल की दोनों यूनिटें बैठ सकती हैं. इससे राज्य में गंभीर विद्युत संकट पैदा हो जाएगा. अभी झारखंड टीवीएनएल के अलावा आधुनिक पावर, इनलैंड पावर और सेंट्रल पूल से बिजली लेता है. टीवीएनएल की 210 मेगा वाट की दो यूनिटों की कुल उत्पादन क्षमता 420 मेगावाट है. एक यूनिट से औसतन 170 मेगावाट उत्पादन होता है. झारखंड में प्रतिदिन की मांग 1600 से 1800 मेगावाट की है.
इसे भी पढ़ें – CHAKRADHARPUR : धान लदा ट्रक बीच सड़क पर फंसा, रोड जाम होने पर ट्रैफिक सार्जेंट ने काटा चालान, ट्रक जब्त