
Patna : राजधानी के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के 19 डॉक्टर और कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. यहां अब तक 200 से अधिक डॉक्टर और स्टाफ कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनका इलाज अस्पताल के ही कोविड-19 वार्ड में चल रहा है. गौरतलब है कि बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. गया, मुजफ्फरपुर , मुंगेर समस्तीपुर आदि जिलों में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:डीसी पहुंचे सदर हॉस्पिटल, खराब रास्ता देख जूनियर इंजीनियर को लगायी फटकार