
Ranchi: वैक्सीनेशन ने कोरोना के कहर को कम करने में अहम भूमिका निभाई है. वैक्सीनेशन की वजह से कोरोना की चपेट में आने के बाद भी लोगों की स्थिति गंभीर नहीं हुई. झारखंड में दस जिलों में 18 प्लस उम्र वालों का फर्स्ट डोज वैक्सीनेशन टारगेट से ज्यादा कर रिकार्ड बना दिया गया है. जिसमें खूंटी 111 परसेंट वैक्सीनेशन के साथ टॉप पर है, जबकि दूसरे नंबर पर दुमका और इस्ट सिंहभूम है. वहीं 18 प्लस के 96 परसेंट ने राज्य में फर्स्ट डोज लगवा ली है, लेकिन राजधानी रांची में 83 परसेंट ने ही फर्स्ट डोज लगाई है. जिस वजह से रांची निचले पायदान पर है.

सेकेंड डोज में दिखा रहे इंटरेस्ट
कुछ दिन पहले तक सेकेंड डोज लगाने वाले 18 प्लस के लोगों को स्वास्थ्य विभाग ढूंढ रहा था. इतना ही नहीं लोगों को कॉल कर उनसे वैक्सीन की सेकेंड डोज लगाने की अपील की जा रही थी. इसके अलावा सेकेंड डोज को बढ़ाने के लिए मोबाइल वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई. अब झारखंड के सभी जिले सेकेंड डोज लगाने में रेड जोन से बाहर निकल गए है. वहीं युवा टीका लगाने के लिए पहुंच रहे हैं.


इन जिलों में टारगेट से ज्यादा वैक्सीनेशन


बोकारो 101
दुमका 104
इस्ट सिंहभूम 104
गोड्डा 100
गुमला 101
खूंटी 111
लातेहार 100
पाकुड़ 100
पलामू 101
वेस्ट सिंहभूम 101