
Giridih: कोरोना के संक्रमण ने गिरिडीह को अब बुरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया है. 24 घंटे में ही जिला पुलिस मुख्यालय समेत अलग-अलग प्रखंडो से 188 नये केस सामने आये.
इसमें शुक्रवार की देर रात 93 केस आये तो शनिवार सुबह 41 पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. उसके बाद दोपहर में बिरनी प्रखंड के अलग-अलग गांव से 54 नये केस सामने आये. कोरोना काल में यह पहला मौका है जब बिरनी प्रखंड में एक साथ इतने केस सामने आये.
इसके बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 257 से अधिक हो गयी है. 54 नये केस की पुष्टि करते हुए बिरनी बीडीओ संतोष गुप्ता ने बताया कि प्रखंड के जिन गांवों के लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, उनमें पड़रिया, वृंदा, रुपायडीह गांव शामिल हैं.
बीडीओ के अनुसार इन गांवों के ग्रामीणों ने सप्ताह भर पहले अपने सैंपल दिये थे. बीडीओ के अनुसार कोरोना संक्रमित पाये लोगों को अब कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती करने की प्रकिया शुरू की जा रही है.
इसे भी पढ़ें – Corona: 1030 नये संक्रमित मिले जिनमें 412 सिर्फ रांची से, 6 मौतें, झारखंड का कुल आंकड़ा 17572