
bahragora : थर्माेकोल फैक्टरी में काम करनेवाली 18 वर्ष की युवती पिछले 12 अक्तूबर से गायब है. वह काम करने कंपनी गयी थी, लेकिन उसके बाद वापस नहीं आयी. बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मुटूरखाम गांव की उक्त युवती पिछले एक साल से थर्माेकोल कंपनी में ठेकेदार के मातहत काम कर रही थी. गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्ता बुद्धेश्वर मुर्मू, झामुमो महिला मोर्चा की जिला सचिव मौसमी मल्लिक तथा जिला उपाध्यक्ष दुलारी हेंब्रम के साथ परिजन एवं ग्रामीण कंपनी पहुंचे और जमकर हंगामा किया.
इसे भी पढ़ें – रांची में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का होगा निर्माण, कैबिनेट की मंजूरी
लोगों ने कंपनी प्रबंधन पर लड़की के लापता होने की जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया. हंगामे की सूचना पाकर थाना प्रभारी कुमार सौरभ दलबल के साथ कंपनी पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया. बाद में झामुमो नेताओं तथा ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल के साथ कंपनी के महाप्रबंधक स्वपन भौमिक के साथ वार्ता हुई. प्रतिनिधिमंडल ने कंपनी से युवती के बारे में जानकारी मांगी. कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि उक्त युवती ठेकेदार के अंदर में काम करती थी. वह 12 अक्टूबर को सुबह घर जाने की बात कह कर कंपनी से निकली है. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि परिजनों को कंपनी से युवती के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी.16 अक्टूबर को कंपनी में कार्यरत कुछ मजदूरों से घरवालों को पता चला कि उक्त युवती कंपनी से लापता है. इसके बाद वे खोजबीन करने के बाद कंपनी में जानकारी लेने पहुंचे. कंपनी के महाप्रबंधक स्वपन भौमिक ने बताया कि प्रबंधन को इस तरह की किसी घटना की जानकारी नहीं है. सारे मजदूर ठेकेदार के अंतर्गत काम करते हैं.

इसे भी पढ़ें – मोबाइल पर क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड करवा बैंक खाते से उड़ाए 1.39 लाख

