
New Delhi : देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17,073 नए केस सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 21 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इसके साथ ही वायरस से 21 मरीजों की जान भी गई है. देश में सबसे ज्यादा कोरोना महाराष्ट्र में मिले हैं. यहां पिछले कुछ दिनों से लगातार सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे हैं. खासतौर पर मुंबई में संक्रमण की रफ्तार तेज देखने को मिल रही है.अब तक कुल कोरोना वैक्सीनेशन 1,97,11,91,329 हुआ है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीनेशन 2,49,646 हुआ है.
इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र संकट पर बोले कैलाश विजयवर्गीय, ‘ये सब उद्धव और राउत के अहंकार का कारण हो रहा’