
Ranchi: रांची पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 32 इंच का एक एलईडी टीवी, एक सोने का लॉकेट, सात पीतल की थालियां, एक जोड़ी पायल, एक पीतल का डब्बू, तीन चांदी के सिक्के, एक अमेरिकन घड़ी, एक तांबा का जल पात्र, एक ड्रिल मशीन किट बॉक्स, दो म्यूजिक सिस्टम, चार मोबाइल फोन, एक रिमोट का खिलौना, एक टॉर्च, एक छोटा बैग, दो पर्स, एक बजाज पल्सर बाइक, चोरी करने वाला टूलबॉक्स और सेंधबरनी और 10,000 नगद रुपये बरामद किये गये हैं.
इसे भी पढ़ें :राज्य में मनराखन विश्वविद्यालय समेत चार नये निजी विवि खुलेंगे


गिरफ्तार सदस्यों में निकेश कुमार गुप्ता, राहुल कुमार उर्फ गुड्डू, मौसम अंसारी, शिबू लोहरा, राजा मद्रासी, मोहित मुंडा, समीर अंसारी और शॉलटर्न मेंडिस शामिल हैं.
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर घर में चोरी करने वाले एक कुख्यात गिरोह के कुल 10 सदस्यों को विशेष छापेमारी टीम ने गिरफ्तार किया है।. इनकी गिरफ्तारी से पिछले माह में खलारी थाना क्षेत्र में चोरी की कुल 13 वारदातों का खुलासा हुआ है. इसके अलावा इनके ऊपर कुल 19 मामले दर्ज हैं.



