
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 22 मोबाइल फोन, 30 सिमकार्ड, 1 एटीएम, 2 बाइक व नकद 82 हजार रुपये बरामद
Deoghar : एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा के निर्देश पर सोमवार को प्रशिक्षु आइपीएस, सारठ थाना प्रभारी कपिल चौधरी व साइबर थाना प्रभारी पुनि संगीता कुमारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा जिले के सारठ थाना क्षेत्र के पिंडारी, सुखजोरा, सारवां थाना क्षेत्र के अमजोरा, परसबनी व देवीपुर थाना क्षेत्र के ढकढका गांव में छापेमारी कर 17 साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में सारठ थाना क्षेत्र के सुखजोरा व पिंडारी गांव से रफाकत अंसारी, अफताब अंसारी, सुनील कुमार मंडल, बलभद्र कुमार यादव, लखन यादव, उत्तम कुमार यादव, उपेंद्र कुमार यादव, अभिषेक कुमार यादव, नीरज कुमार रवानी, देवीपुर थाना क्षेत्र के ढकढका गांव से जेलर दास, रोहित दास, सारवां थाना के परसबनी गांव से आशुतोष पांडेय, आमजोरा गांव से प्रकाश यादव, विकास यादव, धीरज दास, संजीत दास, जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सुखलटांड़ गांव के रहनेवाले उज्ज्वल कुमार दास शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें – पंचायतों में वित्तीय गड़बड़ियों में फंसते रहे मुखिया, बचते रहे अफसर
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 22 मोबाइल फोन, 30 सिमकार्ड, एटीएम 1, बाइक 2 व नगद 82 हजार रुपया बरामद किया है. गिरफ्तारी के संदर्भ में एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उपरोक्त गांव के कुछ युवा भोले-भाले लोगों को फोन कॉल कर अपने आप को बैंक अधिकारी बताते हुए आम सहायता व अन्य कई तरीकों से उन्हें अपने झांसे में लेकर उनके बैंक खाते से संबंधित जानकारी प्राप्त कर अवैध निकासी का कार्य कर रहे हैं. इसके अलावा यूपीआइ वॉलेट से ठगी के शिकार व्यक्ति को राशि रिफंड करने के नाम पर कई तरीक़े से ठगी करने का काम करते हैं. सूचना प्राप्त होने के बाद प्रशिक्षु आइपीएस कपिल चौधरी थाना प्रभारी सारठ, साइबर थाना की इंस्पेक्टर संगीता कुमारी के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. जिसके बाद छापेमारी टीम द्वारा अन्य पुलिस बलों के सहयोग से सारठ, सारवां व देवीपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें – 36 मवेशी लदे दो ट्रक तिलैया पुलिस ने जब्त किये, दो आरोपी गिरफ्तार