नई दिल्ली : कॉरपोरेट मामलों के केंद्रीय मंत्रालय ने पिछले तीन वर्षो और चालू वित्त वर्ष में 30 नवम्बर तक अपनी विशेष जांच एजेंसी ‘गंभीर धोखाधड़ी जांच’ कार्यालय (एसएफआईओ) के माध्यम से कुल 167 कंपनियों के खिलाफ कथित कॉरपोरेट घोटाले की जांच के आदेश दिए हैं। केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि सामान्यत: कॉरपोरेट घोटाले की जांच शिकायत प्राप्त होने पर ही की जाती है। वर्ष 2003 में एसएफआईओ का गठन गंभीर व जटिल कॉरपोरेट घोटालों की जांच के लिए किया गया था।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष 15 नवम्बर तक 29 कंपनियों के कथित घोटालों की जांच के आदेश दिए गए हैं।
जेटली ने कहा कि सरकार ने कॉरपोरेट घोटालों की जांच के लिए कई आवश्यक कदम उठाए हैं।