
Chakradharpur : चक्रधरपुर के दंदासाई में रात 8.00 बजे पटाखा फोड़ने के दौरान 15 वर्षीय गणपत कुमार गंभीर रूप से झुलस गया. घटना के बाद परिजनों ने उसे आनन–फानन में तत्काल अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर शहर के दंदासाई निवासी जवाहर कुमार रवानी के 15 वर्षीय पुत्र गणपत कुमार घर के बाहर पटाखा फोड़ रहा था. इस दौरान युवक के मुंह में ही पटाखे फुट गया. जिससे युवक पूरी तरह झुलस गया.