
Patna: राजधानी के पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के नुरानीबाग कॉलोनी स्थित पिरवेश इलाके में अज्ञात अपराधियों ने 15 वर्षीय मोहमद फिरदौस उर्फ कल्लू की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी. कल्लू मोटर मैकेनिक का काम करता था. बताया जा रहा है कि चार-पांच की संख्या में अपराधी थे. कल्लू की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई. वहीं परिजनों में कल्लू की मौत को लेकर कोहराम मचा है. कल्लू के परिजन ने बताया कि कल्लू की हत्या उसके दोस्तों ने की है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.