
Ranchi : शहीद चौक, रांची के समीप स्थित रांची यूनिवर्सिटी के वॉलीबॉल कोचिंग सेंटर में कैंप लगाया जायेगा. 28 मई से शुरू होने वाला यह समर कैंप 11 जून तक संचालित होना है. कैंप के लिए सुबह 6.30 बजे से 8.30 बजे का समय तय किया गया है. इस कैंप में कोई भी इच्छुक खिलाड़ी (लड़का, लड़की) भाग ले सकते हैं. खिलाड़ियों की उम्र 1 जनवरी 2006 या इसके बाद की होनी चाहिये. यह जानकारी वॉलीबॉल के इंटरनेशनल कोच राजेश कुमार सिंह ने दी. विस्तृत जानकारी के लिये फोन नं 9102481969 पर संपर्क किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : हॉकी की नर्सरी सिमडेगा आकर हुनर निखारने की कवायद में लगी राष्ट्रीय टीमें