
Deoghar: साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न थाना क्षेत्रों से 15 ठगों को गिरफ्तार किया है. जो फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों के बैंक खाते से पैसे उड़ाते थे. पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार रात पुलिस उपाधीक्षक साइबर अपराध सुमित प्रसाद के नेतृत्व में जिले के सारठ थाना के बेहरा, बूढ़ई थाना के दर्वे, मधुपुर थाना के चरपा तथा सोनारायठाढी थाना के चंदना गांव से 15 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है.
डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार किये गए साइबर आरोपी बैंक ग्राहकों को फर्जी बैंक अधिकारी बनकर आधार नंबर व पैन नंबर लिंक करने के नाम पर मांगते हैं एवं उससे ऑनलाइन अकाउंट खोलकर पैसे मंगवाते हैं. साथ ही ई-वॉलेट व इलेक्ट्रॉनिक एप के माध्यम से भी साइबर ठगी करते हैं.
इसे भी पढ़ें:बीजेपी की शानदार जीत पर बीजेपी मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी, कहा- आज से शुरू हो गयी है होली


इतना ही नहीं फर्जी मोबाइल नंबर से फर्जी बैंक पदाधिकारी बनकर आम लोगों को एटीएम बंद होने एवं उसे चालू कराने के लिए सीरीज कॉल करते हैं. उसके बाद ग्राहक को झांसे में लेकर ओटीपी प्राप्त कर ठगी करते हैं. फोन पे पर भी रिक्वेस्ट भेजकर प्राप्त कर रुपये ठगी करते हैं.


टीम व्यूअर पर भी रिक्वेस्ट लिंक भेजकर ग्राहक से एप डाउनलोड करवाते हैं फिर पीड़ित के मोबाइल पर आये ओटीपी को अपने मोबाइल पर एक्सेस कर ठगी का काम करते थे.
इसे भी पढ़ें:शहरवासी ध्यान दें : 31 मार्च तक निगम टैक्स भरकर फाइन से बचें
गिरफ्तार आरोपियों में सारठ थाना क्षेत्र के बहेरा गांव के शशि दास,कन्टन महरा, फुलचुवां गांव के संतोष कुमार दास, बहेरा के संतोष कुमार दास, अनूप महरा, पथरौल थाना क्षेत्र के लेड़वा गांव के बीरेन्द्र कुमार दास, सारठ थाना क्षेत्र के बेहरा गांव के विकास दास, बीरेन्द्र कमार दास, मुकेश महरा, बुढ़ई थाना क्षेत्र के दर्वे गांव के संजीत मंडल, मधुपुर थाना क्षेत्र के चरपा गांव के रवि कुमार, कुन्दन कुमार दास, बिरबल कुमार, सारठ थाना क्षेत्र के चरकमार गांव के शेखर कुमार दास, सोनाराठाढ़ी थाना क्षेत्र के चंदना गांव के एकानंद कुमार उर्फ तुफानी शामिल है.
इसे भी पढ़ें:Indian Railways : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, यात्रियों को मिलेगा बेडरोल
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर आरोपियों में कई आपस में सगे भाई हैं तथा कुंदन कुमार दास का आपराधिक इतिहास रहा है.
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 22 मोबाइल फोन, 32 एटीएम कार्ड व 01 पासबुक को बरामद किया है. छापेमारी दल में इंस्पेक्टर महेन्द्र दास, कृष्णानंद सिंह, एसआई अनुप पीटर कुजूर, पुष्पेश्वर दास, कपिलदेव यादव, रामचरण उरांव, पंकज कुमार निषाद सहित अन्य आरक्षी शामिल थे.