
Ranchi: झारखंड में रविवार को 1345 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि 4375 लोग संक्रमण से मुक्त हुए. इस दौरान 37 संक्रमितों ने जान गंवायी. एक्टिव केस का आंकड़ा घटकर 19499 पहुंच गया है.
इधर रांची में नये संक्रमितों की संख्या 159 है जबकि 609 ने कोरोना संक्रमण को मात दी है. 12 लोगों की मौत भी हुई है. इस तरह टोटल एक्टिव केस 5030 हो गये हैं.
इसे भी पढ़ें – चक्रवाती तूफान यास ने थामे चार ट्रेनों के पहिये, अब तक 11 ट्रेनों को किया गया कैंसिल

