
Deoghar : एसपी धनंजय सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद व मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा के नेतृत्व में गठित पुलिस छापेमारी टीम ने 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
रविवार को साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना की पुलिस ने करौं थाना क्षेत्र के जगाडीह और मोहनपुर थाना क्षेत्र के बाबुपुर गांव से 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें उक्त गांव के अलावा जिले के मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के पंचरुखी, घाघरा व जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के काशीटांड़ गांव निवासी आरोपी भी शामिल हैं.
इन साइबर अपराधियों के पास से 21 मोबाइल फोन और 32 सिम कार्ड बरामद किया गया है. गिरफ्तार साइबर अपराधी फ्लिपकार्ट और जस्ट डायल के नाम पर ठगी करते थे.
इसे भी पढ़ें : पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश ने कहा, निवेश और उनके साथियों से हमारा कोई वास्ता नहीं, वे लोग ठग हैं
ये हुए हैं गिरफ्तार
गिरफ्तार साइबर आरोपियों में अनिल यादव 26 वर्ष, अजय कुमार यादव 19, संजय यादव 22, छोटू कुमार राय 19, महेंद्र कुमार मंडल 19, अलीमुद्दीन अंसारी 24, तसलीम अंसारी 26, काबूल मियां 27, अफजल अंसारी 24, कलाम अंसारी 23, आलम अंसारी 25, मो जावेद अंसारी 24, तथा सलीम अंसारी 27 वर्ष शामिल हैं.
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार काबूल मियां पुराना साइबर अपराधी है, उसके खिलाफ साइबर थाना में मामला दर्ज है. छापेमारी टीम में डीएसपी द्वय के अलावा साइबर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक सुधीर कुमार पोद्दार, पुलिस अवर निरीक्षक आतिश कुमार, पंकज कुमार निषाद, कपिलदेव यादव, अनूप पीटर कुजूर, स्वरूप भंडारी व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : 10 वर्षीय लव हत्याकांड के खिलाफ जमुआ के लोगों ने गिरिडीह शहर में निकाला कैंडल मार्च, हत्याकांड का छठा आरोपी भी धराया