
Jamshedpur : सिदगोड़ा स्थित महिला विश्वविद्यालय के नए भवन में जल्द ही शिफ्टिंग का काम शुरू होगा. महिला विश्वविद्यालय के उद्घाटन के बाद अब विश्वविद्यालय के लिए फर्नीचर, कंप्यूटर, किताबें, टेबल, डेस्क, स्मार्ट बोर्ड सहित हॉस्टल के लिए भी फर्नीचर की खरीदारी की जानी है. इसके लिए यूनिवर्सिटी को लगभग 13 करोड़ का फंड आवंटित किया गया है. महिला विश्वविद्यालय की सभी खरीदारी ऑनलाइन होगी. ऑनलाइन खरीदारी के लिए जेम पोर्टल गवर्नमेंट ई मार्केटिंग का प्रयोग किया जाएगा. महिला विश्वविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य सबीहा यूनुस ने सभी खरीदारी के लिए जेम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद खरीदारी की जाएगी. इसके लिए विश्वविद्यालय को लॉगइन आइडी मिलेगा, जिसके माध्यम से खरीदारी की प्रक्रिया होगी. ई गवर्नमेंट मार्केटिंग ऑनलाइन बाजार है, जहां पर टेंडर डालने के बाद बिक्री करने वालों की कमी नहीं होगी. फिलहाल अभी महिला विश्वविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य सबीहा यूनुस पुणे में अपना इलाज करवा रही हैं. उनके आने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी. खरीदारी करने के बाद विश्वविद्यालय में छात्रावास के साथ ही कार्यालय का भी शिफ्टिंग का काम शुरू होगा.
इसे भी पढ़ें – 15 अप्रैल को जमशेदपुर पहुंचेगी ढाई आखर प्रेम की सांस्कृतिक यात्रा, स्वागत की तैयारियों को लेकर हुई चर्चा