
Ranchi: होटवार (रांची) स्थित बुधु भगत एक्वेटिक स्टेडियम में 5 जून को 12वीं झारखंड राज्य जूनियर, सब-जूनियर तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन होगा. झारखंड राज्य तैराकी संघ इसका आयोजन कर रहा है. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भारतीय तैराकी संघ से रजिस्ट्रेशन अनिवार्य तौर पर होना चाहिये. जिन खिलाड़ियों का जन्म 2005, 2006 और 2007 में हुआ होगा, वहीं जूनियर कैटेगरी-1 में शामिल हो सकेंगे. जूनियर कैटेगरी-2 ग्रुप में भाग लेने वालों की आयु सीमा 2008, 2009 और 2010 की अवधि का होना चाहिये. सब जूनियर के लिये 2011 और 2012 का वर्ष तय किया गया है.
प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी के लिये संघ के सचिव शैलेंद्र पाठक की मदद ले सकते हैं. स्वीमिंग प्रतियोगिता में फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रोक, ब्रेस्ट स्ट्रोक, बटरफ्लाइ स्ट्रोक और 4×50 मीटर फ्री स्टाईल रिले में इवेंट होंगे.



इसे भी पढ़ें:सोरेन परिवार ने झारखंड को किया कलंकित और शर्मसार, बदली कार्यपालिका की परिभाषाः बाबूलाल मरांडी


