
Ranchi: झारखंड में कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा है. लगातार नए मरीजों के सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. इस बीच भले ही पाबंदियों में छूट दे दी गई है. लेकिन लोगों की थोड़ी सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 7 दिनों में झारखंड में कोरोना के 122 मरीजों की पुष्टि हुई है. यह देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया है. इस बीच राहत की बात यह है कि 7 दिनों में 63 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इसके बाद झारखंड में कोरोना के 111 एक्टिव केस है. जिसमें सबसे ज्यादा एक्टिव 67 केस रांची में है. वहीं कोरोना ने 13 जिलों में पांव पसार लिया है.
इसे भी पढ़ें: टाटा स्टील अब चिकित्सा सामग्री से लेकर ग्राफिन तक का करेगी उत्पादन, इस साल न्यू मेटेरियल्स बनाने पर रहेगा जोर
टेस्टिंग कम फिर भी पॉजिटिव आ रहे सामने


कोरोना सैंपल की टेस्टिंग अचानक कम हो गई है. हर दिन किए जाने वाले टेस्टिंग अब 6 हजार से नीचे आ गई है. वहीं छुट्टी वाले दिनों में तो यह 1500 का आंकड़ा भी पार नहीं कर रही. इसके बावजूद जितनी संख्या में कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं वह चिंता बढ़ाने के लिए काफी है. अबतक राज्य में कोरोना के 435547 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. जबकि 430117 मरीज कोरोना को मात देकर रिकवर हो चुके है. वहीं मरने वालों की संख्या 5319 पहुंची है.




दिन पॉजिटिव रिकवर
14 जून 18 5
15 जून 14 13
16 जून 16 6
17 जून 15 9
18 जून 24 12
19 जून 24 10
20 जून 11 8
इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर पुलिस ने अवैध शराब भट्ठी किया ध्वस्त, आधा दर्जन शराबी हिरासत में