
Ranchi : राजधानी रांची स्थित रातू थाना क्षेत्र से सोमवार शाम से लापता 12 वर्षीय लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया है. आशंका जतायी जा रही है कि दुष्कर्म के नीयत से लड़की का अपहरण किया गया था. फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी है.
रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया आरोपी युवक की पहचान कर ली गई है गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. लड़की का मेडिकल जांच कराया जाएगा. लड़की के परिजन ने सोमवार की शाम रातू थाना पुलिस को बताया था कि लड़की शाम में करीब छह दुकान के लिए घर से निकली थी, फिर नहीं लौटी.
लड़की के परिजनों ने अपहरण की आशंका जतायी थी. सोमवार की शाम रातू थाना प्रभारी ने बताया था कि लापता लड़की का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने यह भी बताया है कि आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस मामला दर्ज करने के बाद से ही अपहरण मानकर छानबीन कर रही थी.