
Ranchi : रांची शहर में सीएनजी से चलनेवाले ऑटो को बढ़ावा दिया जा रहा है. वर्तमान में 11 सौ सीएनजी ऑटो को परिचालन का परमिट दिया गया है. लेकिन इन सीएनजी ऑटो को रीफिलिंग के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ रही है.
इससे न केवल सीएनजी ऑटो चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है बल्कि आम जनता को भी आये दिन जाम का सामना करना पड़ रहा है.
शहर में डोरंडा स्थित खुखरी पेट्रोल पंप और कोकर स्थित चड्डा पेट्रोल पंप में सीएनजी रीफिलिंग पॉइंट्स हैं. इन दोनों जगहों पर रीफिलिंग के लिए सीएनजी ऑटो संचालक लंबी लाइन लगाते हैं. सड़क के किनारे लाइन लगाने की वजह से जाम की स्थिति बन जाती है.
इसे भी पढ़ें : डॉलर तस्करी में आया केरल के सीएम और स्पीकर का नाम