
Ranchi : रांची के सिल्ली स्थित हिंडाल्को फैक्ट्री में एचटी डाइजेस्टर में लीकेज की वजह से 11 कर्मी घायल हो गये. इनमें से कुछ लोगों को इलाज के लिए रांची भेजा गया था. प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें वापस भेज दिया गया. अन्य लोगों का कंपनी के अस्पताल में इलाज चल रहा है. 3 कर्मचारियों को आंखें प्रभावित हो गयी हैं.
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड मुरी में काम करने वाले कर्मचारी सुरेश महतो ने बताया कि काम करने के दौरान टेंपरेचर डाइजेस्टर से लीकेज होने लगा जिससे गर्म द्रव कई मजदूरों की आंखों और शरीर के अन्य हिस्सों में लगा.
काम करनेवाले कर्मचारी सुरेश महतो ने बताया कि जैसे ही मजदूर घायल हुए उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया और फिर बेहतर इलाज के लिए रांची के रातू रोड स्थित एक निजी अस्पताल भेजा गया. कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक सभी घायलों को रांची में समुचित इलाज के बाद वापस मुरी ले जाया गया है.




हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है. कंपनी के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि एचटी डाइजेस्टर में लीक होने की वजह से हादसा पेश आया था.
– ओलंपिक मेडल की कोई जाति नहीं होती, न वह किसी पार्टी का होता है