
Deoghar : एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को प्राप्त सूचना के आधार पर बुधवार को साइबर थाना की पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से 11 साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना पर एसपी ने साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया.
जिसके बाद पुलिस टीम ने जिले के सारठ थाना क्षेत्र के नया खरना, मधुपुर थाना क्षेत्र के लखनुवा, चकब जोरा, पसिया गांव, पालोजोरी थाना क्षेत्र के जरगड़ी तथा मोहनपुर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर, खड़गडीहा गांव में छापेमारी कर कुल 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 14 मोबाइल, 22 सिम, 15 पासबुक, 3 चेक़बूक, 8 एटीएम, 2 मोटरसाइकिल, 2 पोस मशीन, 1 राउटर सहित 17,500 रुपये बरामद किये गए. ये लोग विभिन्न कस्टमरों को फर्जी मोबाइल नंबर से फर्जी बैंक अधिकारी बनकर एटीएम बंद होने एवं चालू करने के लिए उसे अपने जाल में फंसाते थे.


साथ ही केवाईसी के नाम पर भी लोगों के आधार कार्ड, एटीएम नंबर, सीवीवी नंबर, आदि लेकर साइबर की घटना को अंजाम देते थे. विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट एप पर भी मनी रिक्वेस्ट भेज कर घटना को अंजाम दिया जाता था.


इसे भी पढ़ें:25 मार्च से 4 अप्रैल तक सख्त लॉकडाउन का ऐलान, महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में लगाया गया लॉकडाउन
गिरफ्तार साइबर आरोपी
गिरफ्तार साइबर आरोपियों में दीपक रजवार, अनूप दास, कुंदन दास, रंजीत दास , बीरबल कुमार दास, संतु दास, लालू अंसारी, शमीम अंसारी, राकेश कुमार, विशाल कुमार राय, प्रदीप राय शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें:बालूमाथ थाना प्रभारी सहित 5 निलंबित, फरार उग्रवादी की सूचना देने वाले को मिलेगा एक लाख का इनाम