
Patna: बिहार में पटना सहित 8 जिलों के 108 बालू घाटों का दोबारा टेंडर होगा. इसको लेकर 31 जनवरी से 2 फरवरी तक दोबारा टेंडर होगा. गौरतलब है कि कुछ तकनीकी कारणों से बिहार राज्य खनन निगम ने पिछला टेंडर रद्द कर दिया था, जिसमें पटना, औरंगाबाद, रोहतास, भोजपुर, लखीसराय, जमुई, गया और सारण जिले के बालू घाट शामिल है. इसका मकसद पर्याप्त मात्रा में बालू का खनन कर निर्माण कार्यो के लिए बालू की उपलब्धता सुनिश्चित करना है.
Slide content
Slide content
इसे भी पढ़ें : नालंदा में जहर देकर विवाहिता की हत्या
खनन निगम के मुताबिक बुधवार को सभी 108 बालू घाटों को टेंडर जारी किया गया है. निगम ने इसे भरने की अंतिम तारीख 27 जनवरी तय की है. वहीं आठों जिलों का टेंडर 31 जनवरी से 2 फरवरी तक के बीच खोला जाएगा. बता दें पहले करीब 200 बालू घाटों का टेंडर हो चुका है. उन सभी जगह से खनन भी शुरू हो चुका है. वहीं इसके बाद से बालू की कीमत बाजार में सामान्य होने लगी है.
इसे भी पढ़ें : सपा को झटका: मुलायम की छोटी बहू अपर्णा व साढ़ू प्रमोद भाजपा में शामिल, दिल्ली में ली सदस्यता