
Madhepura: जिले में गुरुवार को दिनदहाड़े उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में घुसकर बदमाशों ने 10 लाख रुपये लूट लिए. घटना कुमारखंड बाजार स्थित बैंक की है. मिली जानकारी के अनुसार तीन बाइक से आए 6 हथियारबंद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर कर्मचारियों से कैश लूट लिया. घटना को अंजाम देकर अपराधी बाइक से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें : नालंदा में शराब पार्टी करते बिजली विभाग के चार कर्मचारी गिरफ्तार
लूट की घटना से बैंक के साथ ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और स्थानीय थाना के साथ ही पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. घटना के संबंध में पुलिसकर्मियों ने बताया कि पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर ली जाएगी.
