NEWS WING
Slide content
Slide content
Ranchi, 26 September: हजारीबाग में करीब 10 किमी एनएच-33 की सड़क के कायाकल्प का काम होगा. इसके लिए झारखंड सरकार के पछथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल, हजारीबाग ने करीब 7 करोड़ की राशि का बजट बनाया है. विभाग ने कोनार ब्रिज से हवाई अड्डा तक की सड़क की हालत देखते हुए इसके कायाकल्प की योजना तैयार की है. टेंडर होने के बाद जल्द ही यह काम शुरू हो जाएगा. जिस भी कंपनी को यह काम मिलेगा उसे पांच महीने में यह काम पूरा करना होगा.
30 अक्टूबर तक करें टेंडर जमा
सड़क मरम्मती के काम का टेंडर ऑनलाइन भरा जाएगा. छह अक्टूबर को विभाग की वेबसाइट jharkhandtenders.gov.in पर टेंडर निकाला जाएगा जिसे भरने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर होगी. टेंडर मिलते ही कंपनी अपना काम शुरू करेगी और पांच महीनों में अपना काम पूरा करेगी.