INC के मानक को नहीं पूरा करने पर कॉलेज को किया अनफिट
News Wing, Ranchi, 11 October: पलामू के विश्वरामपुर स्थित सोहारी चंद्रवंशी नर्सिंग स्कूल के जीएनएम कोर्स के में 40 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया पर इंडियन नर्सिंग काउंसिल (आइएनसी) ने रोक लगा दी है. जीएमएम कोर्स के सत्र 2017-18 में नामांकन प्रक्रिया पर आइएनसी ने कॉलेज को अनफिट करते हुये कहा है कि आइएनसी के मानकों कॉलेज ने पूरा नहीं किया है इसके लिए इस सत्र के नामांकन पर रोक लगा दी गयी है. सूत्रों की मानें तो आइएमसी की ओर से इस दिशा में कार्यवाई करते हुये एक चिट्टी झारखंड नर्सिंग काउंसलिंग को भी लिख दिया गया है. गौरतलब है कि यह नर्सिंग कॉलेज झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवशी का है, जो पिछले वर्ष मान्यता को लेकर चर्चा के केंद्र में रहा था.

पूर्व में भी कॉलेज के द्वारा INC को दी गयी है गलत जानकरी
पिछले वर्ष स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने अपने ही ट्रस्ट के प्रस्तावित नर्सिंग स्कूल को मान्यता के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट(एनओसी) दिया था. इसके बाद कॉलेज काफी चर्चा में रहा था, वहीं कॉलेज ने आइएनसी को गलत जानकारी पिछले वर्ष दिया था कि जीएनएम के सभी मांपदंड को कॉलेज पूरा करता है, जबकि जीएनएम के लिए उस वक्त कॉलेज परिषर में अस्पातल की व्यवस्था नहीं थी. गौरतलब है कि जीएनएम कोर्स के लिए आइएनसी ने कॉलेज परिसर में अस्पताल अनिवार्य किया है. यह कोर्स तीन वर्ष की अवधि का होता है.
