नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा सोने के आयात पर ढील देने तथा 80:20 योजना को खत्म करने से सोने की कीमत शनिवार को दो सप्ताह के सबसे निचले स्तर प्रति 10 ग्राम 26,400 रुपये पर पहुंच गई। 80:20 योजना के अंतर्गत सोना आयात का नया ऑर्डर देने से पहले आयातित सोने में से 20 प्रतिशत सोने के आभूषणों का निर्यात करना जरूरी था। सोने के आयात को हतोत्साहित करने के लिए अगस्त 2013 में इस योजना को लागू किया गया था।
शुक्रवार देर शाम आरबीआई ने एक अधिसूचना में कहा, “भारत सरकार ने 80:20 योजना तथा सोने के आयात पर लगे प्रतिबंध को वापस लेने का फैसला किया है।”
भारत में विश्व स्वर्ण परिषद के प्रबंध निदेशक सोमासुंदरम पी.आर. ने कहा, “80:20 योजना को खत्म करने की कार्रवाई स्वागत योग्य है और यह सरकार तथा आरबीआई के उस बयान को पुख्ता करता है, जिसमें कहा गया था कि सोने पर प्रतिबंध अल्पकालीन है।”


औद्योगिक इकाइयों द्वारा कम खरीद के कारण चांदी की कीमत घटकर 35,380 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।



