लंदन: पांच बार की विश्व चैम्पियन भारत की महिला मुक्केबाज एम.सी. मैरीकॉम ने लंदन ओलम्पिक की मुक्केबाजी प्रतियोगिता के 51 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं.
इस तरह भारत के नाम कम से कम एक कांस्य पदक पक्का हो चुका है. मैरीकॉम ने सोमवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ट्यूनीशिया की मारुआ राहाली को 15-6 से हराया. राहाली को पहले दौर में बाई मिला था. मैरीकॉम ने रविवार को पोलैंड की केरोलिना निखाजुक को 19-14 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था.
29 वर्षीय मैरीकॉम से देश को पदक की उम्मीद है. उल्लेखनीय है कि महिला मुक्केबाजी को ओलम्पिक में पहली बार शामिल किया गया है.
537737 294459Hello! Someone in my Facebook group shared this website with us so I came to look it more than. Im surely enjoying the info. Im book-marking and will be tweeting this to my followers! Outstanding weblog and superb style and style. 603980