
Ranchi : कांके रोड स्थित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्रों का सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा में शत-प्रतिशत रिजल्ट रहा. 60 छात्रों को 80% से भी ज्यादा अंक प्राप्त हुए. स्कूल में प्रथम आये आभाष जैन को 96%, दूसरे स्थान पर रहे प्रशांत कुमार को 95.4% तथा तीसरे स्थान पर आयी मेघना को 93% अंक मिले. इसके अलावा शिवांश को 92.6%, शान्या को 92.4%, कुमकुम को 92.4%, सुषमा को 92.9%, आकांक्षा को 90%, विवेश को 89.2% एवं अहमद को 84 % अंक मिले. आभाष को अंग्रेजी में 90, हिंदी में 96, गणित में 96, विज्ञान में 98 एवं सामाजिक विज्ञान में 100 अंक मिले. प्रशांत को अंग्रेजी में 93, हिंदी में 94, गणित में 96, विज्ञान में 96 एवं सामाजिक विज्ञान में 98 अंक मिले. मेघना को अंग्रेजी में 89, हिंदी में 95, गणित में 94, विज्ञान में 93 एवं सामाजिक विज्ञान में 94 अंक मिले. इस वर्ष स्कूल का परीक्षाफल व उच्चतम अंक अन्य सालों की अपेक्षा बेहतर रहे. स्कूल परिवार की ओर से प्राचार्य एसके मिश्रा एवं उप प्राचार्या विनिता तिवारी ने सफल छात्रों, अभिभावकों तथा शिक्षकों को बधाई दी है.

न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.
Slide content
Slide content