
Ranchi: आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के खिलाफ रांची के कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है. रांची जिला प्रशासन की विधि व्यवस्था शाखा ने आचार संहिला उल्लंघन मामले को लेकर सुदेश के खिलाफ यह प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी के आवेदन के साथ एक वीडियो सीडी भी संलग्न किया गया है. सुदेश के खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से सहायक अभियंता सुनील कुमार वर्मा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने अपने आपने आवेदन में कहा है कि 7 मई 2018 को आजसू पार्टी के उम्मीदवार सुदेश महतो सिल्ली उपचुनाव के लिए सैकड़ों की संख्या में अपने कार्यकर्ताओं के साथ रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय के बाहर उम्मीदवारी पर्चा भरने के लिए आये. एफआईआर के लिए आवेदन में कहा गया है कि आदर्श आचार संहिता के अनुसार ड्रॉप गेट तक पांच व्यक्ति और उसके अंदर पांच व्यक्तियों के ही प्रवेश की अनुमति है. यह घटना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.
इसे भी पढ़ें- सिल्ली उपचुनाव के लिए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने किया नामांकन, सीमा महतो से होगी सीधी टक्कर
चुनावी जंग की शुरुआत में ही सुदेश की बढ़ी परेशानी


गौरतलब है कि आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो सिल्ली में अपनी खोई हुई सीट हासिल करने के लिए उपचुनाव के रण में उतरे हैं, लेकिन नामांकन के साथ ही उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो जाने से आने वाले दिनों में उन्हें एक नयी परेशानी झेलनी पड़ सकती है.




इसे भी पढ़ें- वकील-पुलिस पिटाईः एजी के आश्वासन के बाद हाइकोर्ट के वकील काम पर लौटे, पीड़ित आशीष ने कहा- मेरे साथियों को दी जा रही धमकी
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.