सिमडेगा: उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने कहा कि 1.85 करोड़ रूपयं से केलाघाघा डैम (पर्यटक स्थल) का सौन्दर्यीकरण किया जायेगा। उन्होंने उपस्थित कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल सिमडेगा को निर्देश दिया कि अविलम्ब सारी प्रक्रिया पुरा कर कार्य प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा आने वाले पर्यटकों को सुरक्षा दी जायेगी।
उपायुक्त ने कहा कि सिमडेगा जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल केलाघाघ डैम को एक नई पहचान दी जायेगी। केलाघाघ डैम का सौन्दर्यीकरण होने से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि अगामी 27 जनवरी से 29 जनवरी 2017 तक केलाघाघ डैम में वॉटरस्पोट तथा बीरू मैदान में एडवेन्चर स्पोटर्स का आयोजन किया गया है। केलाघाघ डैम में प्याउ निर्माण, गेस्ट हाउस निर्माण, कैफेटेरिया निर्माण, बाईपास रोड पार्किंग स्पेस एवं फुटपाथ निर्माण, दर्षक स्टैंड एवं बच्चों का क्रीड़ाक्षेत्र निर्माण, फाउटेंन निर्माण, गेस्ट हाउस जीर्णोद्धार, टीओपी निर्माण किया जाएगा।
(आईपीआरडी)