News Wing
Sahebganj,13 November : साहिबगंज महाविद्यालय के एनसीसी में शामिल होने की इच्छा रखने वाले छात्र व छात्राओं का आज सिद्धो – कान्हों स्टेडियम में शारीरिक दक्षता की परीक्षा ली गयी. इस परीक्षा में 1,600 मीटर की दौड़ और लम्बी कूद का टेस्ट लिया गया. इसके लिये कुल 200 छात्रों ने आवेदन दिया था. जिनमें से 53 छात्रों का चुनाव NCC अफसर साहिबगंज महाविद्यालय एनसीसी एएनओ राहुल कुमार संतोष की देखरेख में किया गया.
नहीं इस भर्ती को सफल बनाने में एनसीसी सीनियर अवधेश यादव, रंजन कुमार, विशाल प्रसाद, अनूप कुमार, सत्यम कुमार सिंह, सुमन यादव, राजेश शाह, विकास ठाकुर, जूनियर कैडेट कमलेश मंडल, शंकर यादव, राखी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी सहित पूजा कुमारी ने सभी एनसीसी कैडेट्स की भर्ती को सफल करवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.