News Wing Ranchi, 02 November: साहिबगंज के राधानगर थाना क्षेत्र के सेखुटोला में शनिवार को आग लगने से पांच घर जलकर राख हो गये. इस अगलगी से लाखों का नुकसान होने का अनुमान है. चश्मदीदों ने बताया कि खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से यह घटना हुई. आवाज सुनकर जब लोग घर से बाहर आये तो आग से घर धू-धू कर के जल रहे थे. एक घर से लगी आग ने आसपास के घरों को भी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना मिलने के बाद राधानगर थाना प्रभारी संजय प्रसाद और सीओ ओमकार नाथ स्वर्णकार मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जायेगा.

न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.
