
Ranchi : राजधानी में एक बार फिर से चेन छिनतई की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. आये दिन राजधानी के गली-मुहल्लों में बाइक पर सवार युवक महिलाओं की चेन छीन ले जा रहे हैं. इन घटनाओं को अंजाम देने वाले युवक जल्दी पकड़ में भी नहीं आते हैं. लेकिन अब कोकर इलाके में छेन छीनने वाले दो युवकों की पहचान की गयी है. दरअसल वहां शिव मंदिर के पास मौजूद एसबीआई एटीएम के पास वाली गली में दो युवक पल्सर बाइक से घुमते पाये गये और वहीं उन दोनों ने अल्का विजय नाम की महिला की चेन छीन ली. लेकिन यह पूरी वारदात वहां लगे सीसटीवी कैमरे में कैद हो गयी. जिससे दोनों युवकों की पहचान की गयी है और महिलाओं को सावधान रहने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें – रांची में फिर सक्रिय हुआ चेन स्नैचर गिरोह, जेल से बाहर आकर गिरोह को मजबूत करने में जुटा प्रमोद
गौरतलब है कि इससे पहले पुलिस ने चेन छिनतई गिरोह के सरगना प्रमोद बर्मन को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. सूत्रों के अनुसार प्रमोद के जेल जाने के बाद से चेन छिनतई की घटनाओं में काफी कमी आयी थी. लेकिन जब से प्रमोद बर्मन जेल से बाहर निकला है तब से छिनतई की घटना फिर बढ़ गयी है. प्रमोद मुख्यरूप से रातू के काटू का रहने वाला है. सीआईडी की टीम भी प्रमोद को तलाश रही है. प्रमोद द्वारा छिनतई किये गये दो दर्जन से अधिक सोने के चेन को खपाया भी गया है. गिरफ्तारी के बाद प्रमोद ने तमाम बातों का खुलासा किया था. वहीं सीआईडी की एक टीम प्रमोद और उसके गिरोह के सभी अपराधियों का ब्योरा निकाल रही है.


इसे भी पढ़ें – बहुत जरूरी हो तभी निकलें घर से, अगले दो- तीन घंटे हो सकती है बारिश, 40 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी हवायें


सीआईडी रिपोर्ट के अनुसार ये हैं गिरोह के सक्रिय सदस्य
सीआईडी रिपोर्ट के अनुसार प्रमोद बर्मन ने बताया था कि उसके गिरोह के सक्रिय सदस्य में अधिकतर लोहरदगा जिले के रहने वाले हैं जिनमें मुख्य रूप से असीरूद्दीन अंसारी, कमरूल अंसारी, नौशाद अंसारी, महबूल अंसारी, इकबाल अंसारी, हफिजुल अंसारी, इस्तेखार अंसारी, वकील अंसारी, सद्दाम अंसारी, जमील अंसारी का नाम शामिल है. वहीं दो और अपराधी सद्दाम अंसारी और कयूम अंसारी लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित कर्बला चौक के रहने वाले हैं. इन सभी को प्रमोद द्वारा रांची में सेल्टर दिया गया है. सभी सदस्य रांची के हर कोने में चेन छिनतई कर प्रमोद के पास जमा करते हैं.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.