जोधपुर 4 अगस्त : दूसरे के लिए भले ही कोर्ट का मतलब महीनों या कहें साल होता हो. लेकिन, सलमान के लिए कोर्ट में बेल बॉन्ड भरने का मतलब सिर्फ 3 मिनट होता है. जी हां, आर्म्स एक्ट केस में फंसे सलमान खान शुक्रवार को अपना बेल बॉन्ड भरने जोधपुर कोर्ट पहुंचे. उन्होंने महज 3 मिनट में बेल बॉन्ड पर साइन किया और और निकल गए. इस केस में सलमान को बरी किए जाने के ट्रायल कोर्ट के फैसले को राज्य सरकार ने चुनौती दी थी. पहले से ही राजस्थान में ज्युडीशियरी के इमप्लॉइज की कई दिन से हड़ताल चल रही थी, जो गुरुवार को खत्म हो गयी. जिसके बाद सलमान कोर्ट में हाजिर हो सके.
पेशी की वजह
सलमान के खिलाफ 1998 से जोधपुर में अवैध तरीके से हथियार रखने और उनसे शिकार करने का मामला चल रहा था. जनवरी में इस केस से वो बरी हो गए थे. इसके बाद सलमान को बरी किए जाने के फैसले को राज्य सरकार ने सेशन कोर्ट में चुनौती दी थी. पिटीशन पर कोर्ट ने सलमान को नोटिस जारी किया. उन्हें बेल बॉन्ड के लिए कोर्ट में हाजिर रहने का आदेश जारी किया गया था. बेल बॉन्ड भरने के लिए उन्हें पिछले महीने जोधपुर आना था. लेकिन जज के तबादले की वजह से सुनवाई टल गई थी.

