Ranchi :नगर निगम चुनाव को देखते हुए जनता अपनी समस्याओं को लेकर मुखर है. इसी कड़ी में जब वार्ड संख्या-20 में न्यूजविंग ने सर्वेक्षण किया तो इस वार्ड के कई क्षेत्रों में लोगों ने पानी और सड़क को प्रमुख समस्या बताया. जबकि इन इलाकों में सफाई व्यवस्था को बहुत ठीक नहीं कह सकते हैं. इनमें पाहन कोचा, धोबी घाट, वर्द्धमान कंपाउंड शामिल है.
धोबी घाट की रहनी वाली पुष्पा देवी कहती हैं कि सड़क बहुत पहले बनी थी, जो अब हर जगह से खराब हो गयी है. पार्षद इसका हाल देखकर गए, पर कुछ हुआ नहीं है. सप्लाई वाटर भी नहीं है. एक चापाकल है, जिसपर लगभग सौ घर निर्भर है. गर्मी के दिनों ये भी सूख जाता है. रोहित कुमार कहना है कि साफ-सफाई भी हमेशा नहीं होता है, जिसके कारण नालियों का पानी सड़क पर बहने लगता है.
वर्द्धमान कंपाउंड के संजीव सिंह का कहना है कि यहां पानी की समास्या हमेशा रही है, गर्मी के दिनों ये परेशानी और बढ़ जाती है. पार्षद ने सही ध्यान नहीं दिया. सुभाषचंद्र विजय का कहना है कि पानी की परेशानी को देखते हुए इन जगहों पर निगम ने बोरिंग वाटर लगाए, पर कुछ दिनों के बाद से ही वो भी खराब पड़े हुए हैं. पार्षद से इसकी शिकायत की गई, बोरिंग वाटर खराब है, पर अभी तक ठीक नहीं किया गया है.
पार्षद श्रवण कुमार महतो का कहना है कि सड़क, पानी और सफाई सभी तरह के काम हुए हैं, हमारे वार्ड में. धोबी घाट की सड़क खराब है. इसे भी दो करोड़ की लागत से बनाया जायेगा. टेंडर प्रक्रिया का काम हो गया, जल्द निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में हर काम करने का प्रयास किया. अब इसका फैसला चुनाव में जनता करेगी.