NEWSWING

Rameshwaram (TN), 05 November : श्रीलंका की नौसेना ने नेदुंतीवू के निकट श्रीलंका के जलीय क्षेत्र में कथित तौर पर मछली पकड़ रहे तमिलनाडु के आठ मछुआरों को रविवार को गिरफ्तार किया है. नागपट्टिनम मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक गंगाधर ने बताया कि नागपट्टिनम जिले के अकारापेट्टी क्षेत्र के मछुआरे एक मशीनी नौका लेकर समुद्र में मछली पकड़ने गए थे. मछुआरों को श्रीलंका के जलीय क्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि मछुआरों को पकड़कर पारूनथीथुराई ले जाया गया है.

दो नवंबर को भी 13 मछुआरों को किया था गिरफ्तार
दो नवंबर को श्रीलंका की नौसेना ने राज्य के 13 मछुआरों को उस समय गिरफ्तार किया गया था जब वह नेदुंतीवू के निकट कथित तौर पर मछली पकड़ रहे थे. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीसामी ने 27 अक्तूबर को केंद्र सरकार से 54 मछुआरों की सुरक्षित रिहाई और 140 नौकाओं को श्रीलंका से मुक्त कराने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया था.