नई दिल्ली: शिवसेना ने सांसद रवींद्र गायकवाड़ की उड़ान यात्रा पर लगे प्रतिबंध के विरोध में गुरुवार को नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू का घेराव किया और गायकवाड़ पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि गायकवाड़ से प्रतिबंध नहीं हटाया गया तो वे मुंबई से किसी भी विमान को उड़ान भरने नहीं देंगे।
यह घटना शिवसेना के लोकसभा में विरोध के बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा सदन की कार्यवाही दोपहर 12.45 बजे तक स्थगित करने के बाद हुई।
शिवसेना सांसदों ने गजपति राजू और संसदीय मामलों के मंत्री एस.एस. अहलूवालिया का घेराव किया। वे राजू और केंद्रीय मंत्री अनंत गीते को अपने साथ लोकसभा अध्यक्ष के चैंबर में ले गए।


सूत्रों का कहना है कि सुमित्रा महाजन ने नेताओं के साथ इस मुद्दे पर बातचीत की है।


इससे पहले शिवसेना सांसद नागरिक उड्डयन मंत्री के बयान पर गुस्से में थे।
उड्डयन मंत्री राजू ने कहा था कि यह प्रतिबंध सांसद पर नहीं, बल्कि एक यात्री पर लगाया गया है और विमानों में सुरक्षा बहुत जरूरी है।
उनकी बात का शिवसेना सांसदों ने विरोध किया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
गायकवाड़ का कहना है कि उसे उकसाया गया है और कथित तौर पर एयरलाइंस के कर्मचारी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।
गायकवाड़ ने शून्यकाल में सदन को संबोधित करते हुए कहा कि उन पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया जाना चाहिए।
उन्हें इस मुद्दे पर अन्य विपक्षी पार्टियों से भी समर्थन मिला। शिवसेना सांसद ने कहा कि वह संसद से माफी मांग सकते हैं, लेकिन एयरलाइन के कर्मचारी से माफी नहीं मांगेंगे। गायकवाड़ ने एयरलाइन के एक बुजुर्ग कर्मचारी की चप्पल से पिटाई की थी।