
Kolkata: हसीन जहां ने एक बार फिर अपने पति मोहम्मद शमी पर भड़ास निकालते हुए कहा है कि उसे बीच सड़क पर पीटा जाना चाहिए. सोमवार को कोलकाता में मजिस्ट्रेट को अपना बयान दर्ज कराने के बाद हसीन जहां का गुस्सा फिर एक बार अपने पति पर फूटा. इस महीने की शुरुआत में हसीन जहां ने अपने पति मोहम्मद शमी के खिलाफ अवैध संबंध रखने और घरेलु हिंसा का आरोप लगाया था. जहां ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शमी की दूसरी लड़कियों संग चैट की तस्वीरें भी पोस्ट की थीं. इसके बाद कोलकाता पुलिस स्टेशन में शमी के खिलाफ जहां ने एफआईआर दर्ज कराई थी.

इसे भी पढ़ें: धोनी से तुलना पर बोले दिनेश कार्तिक- वो यूनिवर्सिटी के टॉपर, मैं तो अभी स्टूडेंट हूं

जहां ने लिया था पाकिस्तानी लड़की अलिश्बा का नाम
हसीन जहां ने शमी का कई लड़कियों के संग अवैध संबंध होने की बात कही थी. जहां ने इसमें पाकिस्तानी लड़की अलिश्बा का भी नाम लिया था और कहा था कि दोनों के बीच संबंध हैं. इसके बाद अलिश्बा ने मीडिया में आकर कहा था कि वो शमी की बहुत बड़ी फैन हैं और दुबई में संयोग से शमी से मिली थीं. दुबई में शमी और अलिश्बा ने साथ में नाश्ता भी किया था. अलिश्बा के इस बयान के बाद हसीन जहां ने मीडिया से कहा कि वो उनकी फैन नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें: रामनवमी पर योग गुरू रामदेव देंगे दीक्षा, कहा – कोई भी पहन सकता है जनेऊ
अलिश्बा का शमी के साथ रिश्ता है
कोलकाता में मीडिया से बातचीत करते हुए हसीन जहां ने कहा, ‘अलिश्बा शमी की फैन नहीं हैं. वो उनकी गर्लफ्रेंड हो सकती हैं, प्रॉस्टिट्यूट हो सकती हैं. अगर कोई लड़की किसी आदमी से छिपकर मिलती है, अपने परिवार से छिपाती है, गंदी हरकतें करती है,कमरा शेयर करती है. वो मेरी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद करने आई है, मेरे पति को नुकसान पहुंचाने, लेकिन मेरा पति भी कम नहीं है. मैंने आप लोगों को कई बार कहा कि अलिश्बा का शमी के साथ रिश्ता है.‘
शमी को बीच सड़क पीटा जाना चाहिए
हसीन जहां ने आगे कहा, ‘उन दोनों ने गंदी हरकतें करने के लिए दुबई में मुलाकात की थी. इसकी प्लानिंग उन्होंने जनवरी में ही कर ली थी. क्या ये सिर्फ साथ में नाश्ता करने तक था? ये सब बिस्तर में खत्म हुआ था.‘ इसके बाद हसीन जहां ने कहा की शमी को सभी के सामने सड़क पर पीटना चाहिए. ‘आप सभी को मेरे साथ शमी को पीटने आना चाहिए था. उसे बीच सड़क पर मारना चाहिए. आखिर वो कितनी लड़कियों की जिंदगी बर्बाद करेगा.‘ हसीन जहां ने शमी और उनके परिवार के चार सदस्यों पर कोलकाता के जाधवपुर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया था.
इसे भी पढ़ें: एससी/एसटी कानून के तहत दर्ज मामलों में लोक सेवकों की ना हो फौरन गिरफ्तारी : सुप्रीम कोर्ट
शमी के रिश्तेदार ने जहां पर लगाया गंभीर आरोप
हसीन जहां और मोहम्मद शमी विवाद में आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला जारी है. मंगलवार को शमी के रिशेदार ने हसीन जहां पर गंभीर आरोप लगाए थे. शमी के रिश्तेदार खुर्शीद अहमद ने कहा था, ‘उसे केवल पैसों से मतलब था. हर महीने वो लाखों की शॉपिंग करती थी. हमने उसे कहा कि हम उसके और उसके वकील के साथ ये मामला सुलझाना चाहते हैं लेकिन उसे तुरंत अपने नाम पर प्रॉपर्टी चाहिए थी.‘ शमी के करियर की बात की जाए तो उसपर भी इस विवाद के चलते ग्रहण लग गया है.
क्या होगा शमी के करियर का?
पत्नी के साथ विवाद के चलते बीसीसीआई ने शमी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर रखा है. वहीं दिल्ली की ओर से उनके आईपीएल मैच खेलने पर भी संशय बरकरार है. शमी पर लगे आरोपों को लेकर बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा कि बोर्ड की भ्रष्टाचार रोधी इकाई द्वारा कराए जा रहे जांच की रिपोर्ट के बाद ही आईपीएल में उनके खेलने को लेकर फैसला किया जाएगा. सीओए प्रमुख विनोद राय ने एसीयू प्रमुख नीरज कुमार को शमी के ऊपर लगे आरोपों की जांच की जिम्मेदारी दी है और एक हफ्ते में अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.