
Rajasthan : राजस्थान के झोटवाड़ा के एक मॉल में वेलेंटाइन डे के दिन एक प्रेमी ने दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम दिया. शहर के ट्रायटन मॉल में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर तेजाब से हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया. आरोपी का नाम मेहबूब खान है और वो पहले से शादीशुदा है.अपनी दो पत्नियों को वो पहले ही तलाक दे चुका है. जिस महिला पर उसने हमला किया, वह भी शादीशुदा बतायी जा रही है. महिला मॉल के ही सिनेमा हॉल में हाउसकीपिंग का काम करती है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी मेहबूब खान महिला पर निकाह के लिए दबाव डाल रहा था.
इसे भी पढ़ें: नकवी के शिव पूजा को लेकर मौलाना का सवाल, कहा- अल्लाह को क्या देंगे जवाब
निकाह का बना रहा था दवाब


आरोपी एक बोतल में तेजाब भरकर मॉल में पहुंच गया और महिला के निकाह के लिए मना करने पर उसने उसपर हमला कर दिया. हमले में महिला के अलावा आरोपी और बीच-बचाव करने पहुंची एक महिला भी झुलस गयी. पुलिस ने बताया कि जिस महिला पर आरोपी ने तेजाब डाला, उसका आधा चेहरा और गला झुलस गया है. पुलिस ने बताया कि मेहबूब खान के पहले से दो बच्चे हैं और पीड़िता भी तीन बच्चों की मां है. कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपी मेहबूब खान ने महिला पर तेजाब से हमला करने के बाद बोतल से उसे जान से मारने की कोशिश भी की, पर समय रहते लोगों ने उसे दबोच लिया और पार-पीट कर दी. स्थानीय मीडिया के अनुसार, आरोपी और पीड़ता अभी अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि बीच-बचाव करने में झुलसी सफाईकर्मी महिला को छुट्टी दे दी गयी है.




इसे भी पढ़ें: पुलिस ने मेडिकल, इंजीनियरिंग सीट रैकेट का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
तस्वीरों को वायरल करने की देता था धमकी
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी मेहबूब खान वेलेंटाइन डे मौके पर उस पर निकाह करने का दवाब डाल रहा था. आरोपी ने मंगलवार से ही उसका पीछा करना शुरू कर दिया था. पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया कि आरोपी मेहबूब ने उसकी एक अश्लील तस्वीर भी निकाल रखी थी, जिसे लेकर वह उसे आए दिन ब्लैकमेल करता था. वह तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देता था. वेलेंटाइन डे पर दोपहर करीब साढ़े बारह बजे आरोपी शर्ट के नीचे बोतल में तेजाब छिपाकर मॉल पहुंचा. महिला ने बताया कि आरोपी ने निकाह के लिए पूछा और मना करने पर उसने उस पर तेजाब डाल दिया. पुलिस इस मामले में फिलहाल जांच कर रही है.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.